इन्सान को अपनी माँ के दूध के अतिरिक्त किसी दूध की जरुरत नहीं होती, वह भी सिर्फ साल- दो साल तक। गाय का दूध उसके बछड़े का और बकरी का उसके बच्चे का होता है। इंसान ही ऐसा प्राणी है जो दूसरी प्रजातियों का दूध भी गटक जाता है गाय के बछड़े को भूखे मार कर। गौ हत्या का मूल कारण उनको दूध के लिए पैदा किया जाना है ।
RE: बकरी का दूध गाय के दूध से अधिक पोषक है