अब इस मिशन के लिए ISRO की उल्टी गिनती
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने संचार सैटलाइट्स जीएसएलवी-एफ11/जीसैट-7ए से जुड़े मिशन के लिए 26 घंटे तक चलने वाला काउंटडाउन शुरू कर दिया है। श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर में दोपहर दो बजकर 10 मिनट से उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/bangalore/chennai/isro-begins-countdown-for-gslv-f11/gsat-7a-satellite-mission/articleshow/67146471.cms
स्पीकर ने लगाई डांट, स्कूली बच्चे हमसे अच्छे
लोकसभा में हो रहे हंगामे और बार-बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने निराशा जताई। उन्होंने कहा कि मैं समझ सकती हूं कि सभी सदस्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं, लेकिन शोर मचाना ठीक नहीं है। महाजन ने कहा कि बच्चे कहते हैं कि हमारे स्कूल इससे बेहतर तरीके से चलते हैं।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/speaker-sumitra-mahajan-lashes-out-over-rucks-in-lok-sabha-says-school-kids-are-better-than-us/articleshow/67142874.cms
2019: 'मोदी की जगह गडकरी हों PM फेस'
यह मांग उस समय सामने आई जब पीएम मोदी कई परियोजनाओं के लिए महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान वह ठाणे और पुणे में मेट्रो रेल के लिए शिलान्यास भी करने वाले हैं। वसंतराव नाइक शेती स्वालंबन मिशन (वीएनएसएसएम) के चेयरमैन किशोर तिवारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और जनरल सेक्रेटरी भैयाजी सुरेश जोशी को पत्र लिखकर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/mumbai/politics/farmer-leader-kishore-tiwari-demands-for-nitin-gadkari-as-pm-face-to-rss-chief-mohan-bhagwat/articleshow/67143322.cms
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/articlelist/1564454.cms