मेहता जी!
दुनिया में अच्छे और बुरे लोगों की कमी नहीं है ।कमियां निकालना लोगों का काम है ,पर जो इन सब चीजों पर ध्यान ना देकर सकारात्मक सोच के साथ अपने उद्देश्यों में लगा रहता है, वही व्यक्ति जिंदगी में सफल होता है ।यही बात शायद आप पर भी लागू होती हैं ।सांच को आंच नहीं। शायद यही शब्द आप पर सटीक बैठते हैं। यह बातें आपके आर्टिकल से इतर है। जिस मुद्दे पर मैं बात कर रहा हूं शायद आप उसको समझ रहे हैं। मैं इस्टीम पर नया हूं इसलिए किसी पर टीका टिप्पणी नहीं करता हूं। आपकी फोटोग्राफी हमेशा अच्छी थी ,अच्छी है और अच्छी रहेगी इसमें कोई दो राय नहीं है।
RE: Bamboo Entry Gate : Colorchallenge Thrusday Green