मैं इस इवेंट का पिछले 2 साल से हिस्सा रहा हूँ और इस बार भी इस इवेंट में वॉलंटियरिंग करने का मौका मिला है। यह रेस वेस्ट बंगाल स्थित शिंगलीला नेशनल पार्क में 01 मई को होने जा रही है। आज मैं इस रेस के रूट की रेकी पर गया था।
जगह बहुत सुंदर, ऑर्गेनिक और सिक्किम के बहुत नजदीक है। मुझे यह जगह इतनी पसंद है कि मैं यहां जिंदगी बिता सकता हूँ।