नमस्कार दोस्तों, आज मैं क्रिकेट की बात करूँगा। 2 टेस्ट मैच हारने के बाद इंडिया ने तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है। और जो लोग विराट कोहली को ट्रोल करते है उनको जोरदार झटका भी लगा होगा कल का मैच देख कर। विराट कोहली ने मस्त 97 रन बनाये है साला 3 रन रह गया वरना मस्त 100 रन हो जाते
खैर कोई बात नहीं ये पारी भी मस्त थी उनकी और ट्रोल करने वालो को अच्छा सबक सिखाया है विराट कोहली ने।
Image via dnaindia.com
और दोस्तों ऋषभ पंत तो दिनेश कार्तिक का पैंट गिला न कर दे। दिनेश कार्तिक की ख़राब प्रदर्शन की वजह से उनकी जगह पर युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौका दिया गया है। और आते ही आते इस नवाबज़ादे ने पहला खाता खोला वो भी छक्का से
। आप को पता है ऋषभ पंत इंडिया के पहले टेस्ट के बल्लेबाज बन गए है जिस ने छक्का से अपना खाता खोला।
ऋषभ पंत की ये पहली टेस्ट मैच है और इस टेस्ट के पहले दिन में 5 नंबर में उतरने के बाद 22 रन बनाये है
। अगली मैच में उनका प्रदर्शन देखना लाजवाब होगा। मुझे तो लगता है हम तीसरे टेस्ट मैच आराम से जीत जाएंगे।
Image via financialexpress.com
इस टेस्ट मैच में तो अजिंक्या रहाने ने भी अपना जलवा अच्छा दिखाया है। वैसे ये टेस्ट मैच के लिए ही बने हुए है आईपीएल का मैच भी टेस्ट मैच की तरह खेलते है। लेकिन इस टेस्ट मैच में इन्होने अच्छी पारी खेली है इस बार टीम अपनी जगह पर आ गयी है। 2 मैच हारने के बाद लोगो से गालिया सुनने के बाद तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।