Purohito Ji Ka Talab : A Place to Hang Out with Family near Udaipur
अभी कुछ दिनों पहले ही आपने मेरे द्वारा डाली गई फतेहसागर ओवरफ्लो पॉइंट की पोस्ट का आनन्द लिया था । इसी कड़ी में आज मैं अपनी बड़े से परिवार के साथ पिकनिक का मजा लेने पुरोहितों जी का तालाब, जो उदयपुर से लगभग 20 किलोमीटर की दुरी पर उत्तर दिशा में स्थित है । यह एक शान्त जगह है जहाँ पर अभी लोगों की आवाजाही कम ही है ।
तालाब की पाल पर बना गार्डन (पार्क)। यह जगह छोटे और बड़े बच्चों के खेलने के बहुत ही उपयुक्त है ।
पुरोहितों जी का तालाब की पाल से तालाब का लिया हुआ बड़ा ही अदभुत नजारा, जो हमें प्रकृति के ओर भी करीब ले जाता है ।
पाल के एक तरफ की दीवार पर की हुई, बड़ी ही अनोखी चित्रकारी । जो बरबस ही हमारा ध्यान आकर्षित कर लेती है । इस तरह की चित्रकारी राजस्थान में बड़ी ही प्रसिद्ध है ।
यहाँ पर आने वाले लोग यहाँ की प्राकृतिक छठा को खराब कर देते है, तो प्रकृति से जुड़ने के लिए लिखे शिलालेख । जिसका यहाँ आने पर पूर्ण ध्यान रखना होता है । कितनी अच्छी बाते लिखी है यदि इन्हें हम अपने जीवन में उतार ले तो हमारे यहाँ का वातावरण कितना स्वच्छ बन जाएगा । इस तरह ही तख्तियाँ ही हमें बार बार याद दिलाती रहती है कि हमें क्या नहीं करना है और क्या करना है ।
यह स्थान वन विभाग के अंतर्गत आता है और यहाँ प्रवेश शुल्क भी है जो की भारतीयों के लिए 10/- रूपये और विदेशी नागरिकों के लिए 50/- रूपये है । कैमरों का शुल्क अलग से है ।
स्ट्रीट वेंडर सेकी हुई मुफलिया बेचता हुआ, जिसे लोग बड़े ही चाव के साथ खरीद रहे थे ।
हमने यहाँ लगभग आज का पूरा दिन बिताया और सभी परिवारजनों के साथ मिलकर कुछ गेम्स खेले और फिर खाना भी खाया । बारिश के दिनों में उदयपुर घूमने में मजा ही आ जाता है ।
मेरी अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- https://steemit.com/india/@mehta/fatehsagar-lake-heart-beat-of-udaipur-and-crazy-citizens
- https://steemit.com/palnet/@mehta/a-place-to-hang-out-jawar-mata-temple
- https://steemit.com/realityhubs/@mehta/realityhubs-community-rhb-token-stake-and-enjoy