घरेलू झगड़े आजकल विवाद यह फैमिली में होता रहता है मगर बड़े अफसोस के साथ यह कहना पड़ता है कि विवाद जब हद से बढ़ जाता है तो जान से भी हाथ धोना पड़ता है जी हां ऐसा ही एक हादसा हुआ है मंगल सोरेन और आयशा खान के बीच फ्री बात इस बात को लेकर पैदा हुआ कि पहले तो इनके घर औलाद नहीं होती थी इसी को लेकर यह दोनों एक दूसरे से काफी नाखुश थे और अचानक ही मंगल
Image Source
सोरेन का एक भेद किसी पड़ोसी ने खोल दिया कि इसकी कई साल पहले भी शादी हुई थीकिसी बात को लेकर इन दोनों के बीच बहुत ही झगड़ा होने लगा और इस झगड़े ने हद कर दी और आखिर में इन दोनों की लड़ाई बहुत ही निचले स्तर पर जा पहुंचे और फिर जो हुआ वो कभी कल्पना भी नहीं की होगी अपने ही पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसको एक संदूक जैसे बॉक्स में उसकी
Image Source
लाश को डालकर में फेंकने जा रहा था और उसका बैकग्राउंड कोई अमीर घराने से नहीं था वह सामान्य आम आदमी था तो उसके पास साइकिल की साइकिल पर लादकर वह बॉक्स को ले जा रहा था मगर अचानक पब्लिक ने यह देखा करो संदूक से खून के कतरे टपक रहे हैं इसी बात को लेकर आवश्यक हुआ कुछ लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो डर के मारे चंद्राकर वहीं से फरार हो गया और फिर
Image Source
जब संदूक खोला गया तो पैर के नीचे से जमीन और देखा कि उसकी पत्नी के लिए वह कहीं जा रहा था फिर जब यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने दबोचा और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और वह अब अपने किए की सजा देगा देखा दोस्तों आपस की घरेलू झगड़े हमें किस हद तक बर्बाद कर सकते हैं यह इसका एक जीता जागता नमूना आप ने देख लिया