उत्तराखंड की वादियों में स्थित मसूरी एक बेहद ही खूबसूरत हिलस्टेशन है, जो कि देहरादून से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पे इस्थित है जिसके खूबसूरती के चलते पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है।
मसूरी, पहाडियों की रानी के रूप में लोकप्रिय है जो उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में स्थित एक हिल स्टेशन है। यह महान पर्वत हिमालय की लगभग1880 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ शहर है। यह हिल स्टेशन शिवालिक पर्वतमाला और दून घाटियों के अद्धुत दृश्य प्रदान करता है।
मैसूरी में वैसे तो व्यू पॉइंट बहुत सारे है लेकिन इस लिस्ट में कुछ ऐसे जगह है जो पर्यटक को बहुत पसंद आते है जैसे मॉल रोड, पिकचर पैलेस , कैमेल बैक रोड , कंपनी गार्डन, केम्पटी फॉल, जॉर्ज एवेरेस्ट, लाल टिब्बा, हाथी पॉ, आदि.
उत्तराखंड में पहाड़ी इलाकों के नीचे झरते हुए झरने भी हर पर्यटक के ऊपर अपनी एक अलग ही छाप छोड़तेहै और प्रकति की अनदेखी खूबसूरती के झलक का दीदार कराते हैं। पर्यटक इन झरनों के प्रकृति का भरपूर पूरा मज़ा ले सकते हैं। इन झरनों के ठन्डे पानी में डुबकी लगाने का मज़ा ही कुछ और होता है। मसूरी के केम्पटी फॉल से तो सभी वाकिफ है, इसके अलावा कई और भी झरने हैं, जो मसूरी की प्राकृतिक खूबसूरती में और चार चांद लगाते हैं।