Facebook में हो चुका है अब काफी सारा बदलाव जो पहले आप इस बारे में नहीं जानते तो आपको बता देती हूं कि मार्क जकरबर्ग 2 दिन पहले लाइव कॉन्फ्रेंस में उन्होंने जो कहा वह तो आप जानते ही हैं मगर आज मैं आपको इस से हटकर एक बात बताती हूं जिससे आप जानकर थोड़ा निराश जरूर होंगे क्योंकि Facebook में कुछ फीचर्स ऐसे थे जो प्राइवेसी
को लेकर काफी यूज़फुल थे जिसका फायदा आपने भी अपनी जिंदगी में जरूर उठाया होगा तो मैं बात कर रही हूं Facebook के मोबाइल नंबर सर्च ऑप्शन को लेकर तो Facebook ने इस फीचर को डिसेबल कर दिया है वो इसलिए कि हम अगर किसी का नाम नहीं जानते अगर हमारे पास उसका नंबर हो तो हम उस नंबर के जरिए भी उस व्यक्ति तक हम
पहुंच जाते जाते तो अब यह सब फीचर्स Facebook ने डिसेबल कर दिए हैं और जब से वह घोटाले का मामला सामने आया है उसके बाद Facebook ने अपनी प्राइवेसी में बहुत कुछ चेंजेस कर दिया है तो अब से आप किसी के भी मोबाइल नंबर को सर्च करके उसके Facebook ID तक नहीं पहुंच सकते यह एक तरह से बहुत ही अच्छी बात है ताकि हमारी प्राइवेसी बनी रहे मगर थोड़ी निराशा इसलिए है कि हम हमारे पड़ोसी रिश्तेदारों तक इस फीचर के जरिए पहुंच सकते थे
मगर अब यह संभव नहीं मगर आप निराश ना हो यह Facebook में जो कुछ भी फैसला लिया है वह हम सब की प्राइवेसी को लेकर ही लिया है तो हमें Facebook के इस फैसले का स्वागत करना चाहिए और मैं भी इसका स्वागत करती हूं
माइक शेरोपफेर ने कहा कि हम किसी भी एप को यूजर की निजी जानकारी एक्सेस करने की इजाजत नहीं देंगे। इनमें उसकी धार्मिक मान्यताएं, राजनीकि दृष्टिकोण, रिलेशनशिप स्टेटस, दोस्तों की सूची, शिक्षा और काम करने का इतिहास संबंधी गतिविधियां शामिल हैं।
Source livehindustan.com