रोज-रोज सनसनी खबरें हमारे सामने आती रहती है और आज एक और सनसनी खबर आपके सामने पेश कर रही हूं खबर यह है कि एक और बलात्कार की वारदात सामने आ चुकी है और और इस बार कोई सड़कछाप भेड़िए नहीं कोई गुंडे बदमाश नहीं कोई शराबी या कबाबी नहीं बलके एक नामी गिरामी होटल का डिमांड मैनेजर इस घिनौने काम में रंगे हाथ पकड़ा जा चुका है तो दोस्तों बात यह के गुरुग्राम में एक होटल एम्मार रेजिडेंसी एक।
Source Image
कपल 1 महीने के लिए उन्होंने यहां पर स्टे किया और जाहिर सी बातें के वह किसी जरूरी काम से आए थे तो उस कपल में इस बीवी के शौहर का आना जाना लगा रहता था काम के सिलसिले में वह काफी सफर करते थे आना जाना तो इनका लगा रहता था मगर राघव नाम का।
Source Image
यह शख्स उसकी बीवी पर बुरी नजर से धाक जमाए बैठा था और उसने मौका पाकर ही कुछ बहाने से उसके करीब जाने की कोशिश की तो उसे 1 दिन एक अच्छा मौका मिल गया तो वह कहने लगा कि आपको मैं दूसरे कमरे में शिफ्ट करवा देता हूं आप उस कमरे में बैठ कर इंतजार सकती हो तब तक मगर उस बेचारी महिला क्या पता कि यह मेरे लिए एक जाल बिछाए बैठा है और वह महिला इसकी बातों में आ।
गई और उसने तो नॉर्मल ही अपना कमरा शिफ्ट कर लिया मगर आगे होता है कि अचानक उसे ऐसा लगा कि मेरी तबीयत में कुछ खराबी आ गई है और वह बेहोश हो गई और कुछ देर के बाद जब उसे होश आया तो होटल के मैनेजर को अपने कमरे में पाया और वह समझ गई।
कि यकीनन मेरा बलात्कार हुआ है बेहोश करके उसके साथ इस कंबखत ने दुष्कर्म किया और इसकी जिंदगी उजाड़ दी जैसे ही उस महिला को होश आया उस महिला ने यह सारा मामला पुलिस के सामने रखा और उस होटल मैनेजर ने भी अपना यह गुनाह कबूल कर लिया और अब उसके ऊपर मुकदमा चलाया जाएगा बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है मगर इस घटना से हमें सीख लेनी।
चाहिए कि हम अपनी सिक्योरिटी को लेकर गंभीर रहें हर तरह से अपनी फैमिली को आप अपनी निगरानी में रखें ताकि ऐसा आपके साथ ना हो बड़े दुख की बात है कि दो कपल कुछ अपने काम के सिलसिले में एक महीना होटल में स्टे करते हैं और वही का मैनेजर बलात्कार का आरोपी हमारे सामने आ जाता है इस से होटल की काफी बदनामी हुई और होटल की छवि को भी खराब किया गया उम्मीद इस होटल ।
मैनेजर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी होगी और जेल की सलाखें तो अब इसका इंतजार कर रही है उसको हमारे देश में बलात्कार के केस बढ़ते जा रहे हैं इसे हमें रोकने की हर कोशिश करनी चाहिए और जितना हो सके इन बलात्कारियों को सजा दिलवाने में कभी भी कमी नहीं करनी चाहिए उनको उनके किए की सजा जरुर मिलनी चाहिए और जिन महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है उनको न्याय मिलना चाहिए और।
उसके लिए हम सब को कोशिश करनी चाहिए और हमारे कानून व्यवस्था के ऊपर भी भरोसा होना चाहिए इसलिए अगर किसी के साथ नाइंसाफी होती है तो वह मायूस ना हो बल्कि वह हिम्मत से काम लें और कानून पर भरोसा रखें एक न एक दिन सच सामने आ ही जाएगा और आपकी जीत जरुर होगी ।