A Place to Hang Out : Jawar Mata Temple (जावर माता का मन्दिर)
यह बड़ा ही रमणीक स्थान है जो की उदयपुर, राजस्थान से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर दक्षिण दिशा में स्थित है । यह स्थान जावर माता के नाम से प्रसिद्ध है । यहाँ जावर माता की मूर्ति की स्थापना की हुई है और इसी स्थान के समीप ही जावर माइंस भी है जहाँ से माइनिंग के द्वारा जिंक निकला जाता है । यह माइंस बहुत ही पुरानी खदानों में से एक है और अभी वेदान्त ग्रुप (हिंदुस्तान जिंक) के पास है ।
बारिश के दिनों में यह स्थान बड़ा ही खूबसूरत हो जाता है । जैसा की आप फोटो में देख सकते है कि आसपास कितनी हरियाली हो गई है और पानी भी बह रहा है । बारिश के दिनों में यहाँ आने पर आपको बड़ा ही अच्छा लगेगा बाकि तो माता का स्थान है ही आप कभी भी आ सकते है । यहाँ बहते हुए पानी की आवाज आपको बड़ी ही मनभावन लगेगी और यहाँ नहाने का मन भी करेगा । आप यहाँ आराम से नहा सकते है क्योंकि घबराने की कोई बात नहीं है ।
यह बहुत ही पुराना मंदिर है जिस की बाहरी दीवारों पर आप देख सकते है कि कितनी सुंदर चित्रकारी की हुई है ।
कल मेरा किसी पारिवारिक सामाजिक काम की वजह से यहां आने का संयोग हुआ और मुझे यह स्थान प्रकृति के पास लगा । मैंने कुछ घंटे यहाँ बिताए और अच्छा महसूस किया । तो मैंने आप सभी steemians के लिए बहुत सी फोटो ली है जिसे में यहाँ पोस्ट कर रहा हूँ । जिससे आप भी इस स्थान के बारे में जान सके ।
The translation of the post by the help of google translation tools as below:
This is a very beautiful place, which is located in the south direction, about 35 kilometers from Udaipur, Rajasthan. This place is famous as Javar Mata. The idol of Javar Mata has been established here and Javar mines are also located near this place, where zinc is extracted through mining. This mines is one of the oldest mines and is currently with Vedanta Group (Hindustan Zinc).
This place becomes very beautiful during the rainy days. As you can see in the photo, how much greenery has become around and the water is also flowing. You will love it when you come here during the rainy days, otherwise you can visit anytime because of holy place of Mataji. You will find very pleasant sound of water flowing here and will also like to bathing here. You can take a comfortable bath here because there is nothing to worry about.
This is a very old temple, on the outer walls of which you can see how beautiful painting has been done.
Yesterday I happened to come here due to some family social work and I found this place close to nature. I spent a few hours here and felt good. So I have taken a lot of photos for all you steemians, which I am posting here. So that you can also know about this place.
Views of Jawar Mata Temple with taking round of temple from left to right
Front Main Entry of Temple
Views from Inside of Mata Temple
Water flows views at left side of temple
मेरी अभी की ताज़ा पोस्टों का जुडाव है :
- https://steemit.com/realityhubs/@mehta/realityhubs-community-rhb-token-stake-and-enjoy
- https://steemit.com/india/@mehta/the-steemit-poll-mute-feature-yes-no-thoughts
- https://steemit.com/palnet/@mehta/investment-in-what-token-and-why-who-knows