रिमझिम-रिमझिम वर्षा आई, साथ में नन्ही बूंदे लाई
काले-काले बादल आए, देखकर उनको सब हर्षाए
आसमान में रंग रंग-बिरंगा, इंद्रधनुष खिल आया,
हम भी उसको हाथ लगा लें, सबका मन ललचाया,
नदियों में भर आया पानी, सब बच्चों ने नाव चलाई,
रिमझिम-रिमझिम वर्षा आई ।