नमस्ते दोस्तों मेरा नाम अमन है। मैं पिछले दो साल से steemit पर सक्रिय हूं। यह एक ऐसी संस्था है जहाँ से मैने पहली बार इनटरनेट के माध्यम से कुछ रुपये कमाए है। मैं दो सालों से इस संस्था का सदस्य रहा हूं , इन दो सालों में मेरे मन मे कई बार ये विचार आया कि
मुझे ये संस्था छोड़ देनी चाहिए, मुझे लगता था कि ये संस्था मेरे लिए नही बनी लेकिन बाद में मैने फिर से इस संस्था के साथ कार्य आरंभ किया , इस दौरन मैंने बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे , कई बार मुझे लोगो से downvotes मिले परंतु मैं कभी भी उससे निराश नही हुआ मैं समझ जाता था कि ये मेरी गलतियों की सजाहै , जिसे मैं खुशी खुशी स्वीकार कर लेता था। कई बार तो मुझे @steemcleaners की चेतावनी मिली और लेकिन मैं उससे भी निराश नही हुआ। और निरंतर अपने कार्य को सुधरता रहा। और आगे बढ़ रहा हूं। परंतु इस दौरान मुझे बहुत कुछ ऐसा दिख रहा है जो शायद उचित नही है। जैसे-
हम लोग bots से upvote खरीदते है , जिससे हमारे पोस्ट का प्रमोशन हो जाये , परंतु आज के समय ट्रेंडिंग पेज या फिर हॉट पेज पर जाए तो वहां पे मात्र ऐसे पोस्ट दिखेंगे जिनमे ज्यादा से ज्यादा रुपये प्रमोशन के लिए खर्च किये जाते। मतलब उन लोगो के पोस्ट जिनके पास पर्याप्त रुपये होते है। और अगर हम जैसे लोगो का पोस्ट देखा जाए तो उसको कोई भी अहमियत नही रहती।
हाँ ये बात सही है कि मैंने पहली बार कुछ रुपये किसी ऐसे संस्था से कमाए है जो इनटरनेट के द्वारा चलाया जाता है।
Image source
मैंने आजतक लगभग $100 इस संस्था से कमाया है। अब आगे क्या होगा ये भगवान जाने।