नई दिल्ली: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इंगेजमेंट की वजह सलमान खान की फिल्म 'भारत' छोड़ दी है. शुक्रवार को ही 'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से सोशल मीडिाय के जरिए बताया कि प्रियंका चोपड़ा अब उनकी फिल्म का हिस्सा नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बता दिया कि ऐसा प्रियंका ने बहुत ही खास वजह यानि 'निक ऑफ टाइम' की वजह से ऐसा हुआ है. इसके साथ ही प्रियंका और निक जोनास की इंगेजमेंट की खबरें आने लगीं. आज 'भारत' के को-प्रोड्यूसर ने प्रियंका चोपडा़ की इंगेजमेंट की खबर पर मुहर लगा दी है. साथ ही, इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर निखिल नमित ने प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने के फैसले को अनप्रोफेशनल भी बताया है.
निखिल नमित ने कहा, ''दो दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि अपनी इंगेजमेंट की वजह से वो इस फिल्म को नहीं कर पाएंगी. अचानक ऐसा करना थोड़ा अनप्रोफेशनल है.''
आपको बता दें कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेकर इसलिए भी उत्सुकता थी क्योंकि सलमान के साथ उनकी जोड़ी दस साल बाद पर्दे पर नज़र आने वाली थी. ये दोनों फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' और 'सलाम-ए-इश्क' और मुझसे शादी करोगी में साथ नजर आ चुके हैं. इन फिल्मो में इस जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. इसी साल अप्रैल महीने में सलमान खान ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि प्रियंका उनकी फिल्म में नज़र आने वाली हैं. मजाकिया अंदाज में प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए सलमान ने लिखा था, ''भारत...प्रियंका चोपड़ा आपका अपने देश में स्वागत है. जल्द ही मिलते हैं. वैसे हमारी फिल्म हिंदी है.'' इसके बाद प्रियंका ने भी अपनी हाजिर जवाबी दिखाई थी. लेकिन अब चुकि प्रियंका चोपड़ा ने खुद मना कर दिया है तो इस जोड़ी के फैंस को निराशा जरुर हुई है लेकिन इंगेजमेंट की खबरों से फैंस खुश भी हैं.
UP Bareilly की पली बड़ी हूँ जनाब.... #DesiGirl forever.
Very happy to be a part of #Bharat and see all of u on set!!!@beingsalmankhan @atulreellife @aliabbaszafar #Eid2019 https://t.co/pH5Iz7yy1Q
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 18, 2018
बता दें कि 18 जुलाई को प्रियंका चोपड़ा ने अपने बर्थडे पर ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस से लंदन में सगाई कर ली और किसी को भी कानोंकान भनक नहीं लगी. अब प्रियंका चोपड़ा की इंगेजमेंट रिंग की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां देखें
खबरों के मुताबिक जोनस ने न्यूयॉर्क शहर के टिफनी स्टोर से सगाई की अंगूठी खरीदी थी. पीपुल डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से बताया, "दोनों बहुत खुश हैं. निक के दोस्तों और परिवार ने उन्हें पहले कभी इतना खुश नहीं देखा. वह (निक) सच में प्रियंका को लेकर सीरियस हैं.''
यह भी पढ़ें-
पहली नजर में 11 साल बड़ी देसी गर्ल को दिल बैठे थे निक जोनास, बेहद दिलचस्प है इनकी Love Story
लाखों दिलों को तोड़ प्रियंका चोपड़ा ने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनास से की सगाई, इसी साल शादी की अटकलें
PHOTOS: निक जोनास से पहले बॉलीवुड के इन देसी ब्वॉयज पर आया था प्रियंका का दिल
11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड निक से प्रियंका ने की सगाई, देखिए अब तक की सबसे Romantic Photos
Posted from my blog with SteemPress : http://timtim.ml/?p=6224