
क्या कटहल मधुमेह के लिए अच्छा है? Is Jackfruit Good For Diabetics?
जैसा कि हम जानते हैं की डाइयबिटीस के रोगियों को शुगर और मीठे से कुछ समस्याएं होती हैं। लेकिन आप कटहल के बारे में क्या सोचते हैं? ये भी तो मीठा ही होता है| तो आइए जानते है की मधुमेह रोगियों (Diabetes Patients) के लिए कटहल कितना फायदेमंद हो सकता है?
क्या आप ये जानते है की कच्चा कटहल (Raw Jackfruit) भी बहुत लाभ करी होता है? कच्चा कटहल भी पक्के कटहल के समान ही होता है, बस ये थोड़ा कम पीला और कम मीठा होता है|
कच्चे कटहल का सेवन डायबिटीज से पीड़ित लोगो के लिए फयदेमंद होता है| कच्ची कटहल को सुपरफूड भी कहा जा सकता है|
- क्योंकि ये हाई ब्लड शुगर पर भी अपना असर दिखाता है।
- इसका लो ग्लयसेमिक इंडेक्स होता है
- चीनी की मात्रा भी कम होती है। इसमें केवल 20% चीनी होती है।
- कच्चे कटहल में घुलनशील फाइबल की मात्रा ज्यादा होती है।
कच्ची कटहल डायबिटीज के मरीज़ो को क्यो खाना चाहिए? (Let us understand why Diabetics should consume raw Jack fruit?):
कच्चे कटहल का लाइव मैच वनडे कब होता है( Raw Jack Fruit has low GI):
सिडनी विश्वविद्यालय में हुए एक अध्ययन ने साबित कर दिया है की कच्चे कटहल में पके कटहल की तुलना में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycemic Index) होता है।
इसका मतलब है, जब आप कच्चा कटहल खाते हैं तो आपके रक्त शर्करा के स्तर को बिना बढ़ाए यह आपके लिए फायदेमंद हो सकता है|
कच्चे कटहल में फाइबर की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है (Raw Jack-Fruit Has High Fiber Content):
कच्चे कटहल में फाइबर की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है| क्योंकि इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है इसीलिए इसका पाचन धीरे-धीरे होता है जिसके चलते ब्लड शुगर लेवल अचानक से नहीं बढ़ता| इसीलिए खासकर डायबिटिक लोगों के लिए कच्चे कटहल की यह एक क्वालिटी (quality) शुगर लेवल को मेंटेन करने में काफी मददगार होती है|
इसके विपरीत यदि व्यक्ति फास्टफूड का सेवन करता है तो वह जल्दी पच भी जाता है और उससे शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है इसीलिए डायबिटिक लोगों को फास्ट फूड के सेवन से दूर रहने की सलाह दी जाती है|
जानिए डायबिटीज के मरीज को कटहल (Jack Fruit) क्यों खाना चाहिए? JackFruit for Diabeticsकार्बोहाइड्रेट की जगह कटल का सेवन करें (Consume Raw Jack-Fruit Instead of Carbohydrates):
मधुमेह रोगियों के लिए आवशायक् है की वे एक बॅलेन्स्ड डाइयेट (Balanced Diet) ही ले| ऐसे मे कटहल बहुत लाभकारी साबित होता है इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (Glycemic Index) कम होता है साथ ही यह ब्लड मे शुगर के स्तर को एकदम से नही बढ़ता|
इसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा भी कम होती है जो आपके ब्लड ग्लूकोस लेवल को प्रभावित करते हैं| यही वजह है की पके हुए कटहल की बजाए डायबिटीज से ग्रसित लोगों को कच्चे कटहल का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से अचानक से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने की संभावना कम हो जाती है|
आपके भोजन मे मुख्य कार्बोहाइड्रेट जैसे चावल और रोटी के स्थान पर आप कटहल का इस्तेयमल कर सकते है|
कटहल में प्रोटीन की मात्रा भी बहुत ज्यादा होती है (Raw Jack Fruit has High Protein Content):
एक रिसर्च के अनुसार ब्लड में मौजूद प्रोटीन शुगर की मात्रा को अचानक बढ़ने से रोकता है| इसीलिए कटहल या कच्चे कटहल का सेवन करना डायबिटिक लोगों के लिए फायदेमंद होता है|
एनीमिया के लिए फायदेमंद है अच्छा कटहल (Along with Diabetes Raw Jack-Fruit is also for Anemia):
एनीमिया से लड़ता है Jack- Fruit इसमे विटामिन ए, विटामिन सी, और विटामिन ई के साथ-साथ कॉपर, मैंगनीज और मैग्नीशियम प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है जो आपको एनीमिया से लड़ने में मदद करता है|
इसके अलावा वजन कम करने में असरदार होता है कच्चा कटहल (Raw Jack-Fruit is Good for Weight Loss):
एक कप कटहल में एक कप चावल और दो रोटी की तुलना में कम कैलरी पाई जाती है| इसमें फाइबर की भी बहुत उच्च मात्रा होती है और पानी भी प्रचुर मात्रा में मौजूद होता है|
यदि आप एक कप कटहल का सेवन करते हैं तो आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और इस तरह आप बीच-बीच में ज्यादा खाना नहीं खाएंगे और आप वजन कम कर पाएंगे|
कच्चा कटहल एंटीऑक्सीडेंट होता है (Jack-Fruit is Antioxidant):
कटहल एंटीऑक्सीडेंट के साथ साथ विटामिन सी (Vitamin C) का भी एक बेहतरीन स्रोत माना जाता है|
विटामिन सी युक्त फूड्स खाने से इन्फेक्षन फैलाने वाले एजेंट्स से सुरक्षा मिलती है और नुकसानदायक फ्री रेडिकल्स भी दूर रहते हैं।
कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करता है कच्चा कटहल (Raw Jack fruit Lowers Cholesterol):
कच्चे कटहल में घुलनशील फाइबर की अधिक मात्रा होती है| आमतौर पर भी फलों में मौजूद घुलनशील फाइबर से कोलेस्ट्रॉल से लड़ने में मदद मिलती है क्योंकि यह शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मददगार होते हैं|
इसका सेवन करने से आपका शरीर कोलेस्ट्रॉल मुक्त रहेगा साथ ही हाई कोलेस्ट्रॉल से संबंधित परेशानियों से भी आप दूर रहेंगे|
कैंसर से निपटने मे सहायक (Helpful in Avoiding Cancer):
कोलन कैंसर से निपटने के लिए कटहल का सेवन करना सबसे उत्तम है| कटहल में मौजूद घुलनशील फाइबर से शरीर से मल आसानी से निकल जाता है और कोलन कैंसर होने की संभावना से यह आप को बचाता है|
आंखों की रोशनी के लिए सहायक (Jack fruit is Good for Eyes):
डायबिटीज का असर हुमारी आंखों पर भी हो जाता है जिसके चलते आंखें कमजोर हो जाती हैं और आंखों से धुंधला दिखाई देने लगता है| कटहल में बीटा कैरोटीन, विटामिन ए मौजूद होता है जो प्राकृतिक रूप से आंखों की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है|
अब सवाल यह है की मधुमेह रोगियों को कितना कच्चा कटहल खाना चाहिए? How much Jack fruit diabetics should eat in a day?
मधुमेह रोगी को एक बार में कच्चे कटहल के तीन से चार पीस से ज्यादा नहीं खाने चाहिए| यदि आपको हाय ब्लड शुगर की परेशानी रहती है तो आप कटहल का कच्चे रूप में ही सेवन करे|
अक्सर मधुमेह के रोगियों को चिंता रहती है की उन्हें अपनी डाइट में क्या और कितनी मात्रा में शामिल करना चाहिए| वैसे तो कच्चा कटहल मधुमेह रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन फिर भी इसे अपनी डाइट में शामिल करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें|
क्योंकि यह जरूरी नहीं है की जो चीज दूसरों को सूट की है वह आपके लिए भी फायदेमंद ही होगी क्योंकि सब की स्थिति अलग अलग होती है| किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से बचने के लिए कच्चे कटहल का सेवन करने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से बात जरूर करें|
Don’t Forget To Join @steempress

Support & Visit my Official Website HealthDear
Posted from my blog with SteemPress : https://healthdear.com/why-jackfruit-is-good-for-diabetes/